India News( इंडिया न्यूज़),Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Zia ur Rehman Barq) और उनके पापा ममलुकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। सांसद के आवास में कार्यरत केयरटेकर ने आरोप लगाया है कि, दूसरे संप्रदाय के शख्स ने पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी और अब सांसद के घर आकर ये हरकत की है। मामले में केयर टेकर ने नखासा पुलिस को ये जानकारी दी है। पुलिस जांच में जुट गई है। कामिल केयर टेकर के रूप में कार्यरत है।

दरअसल, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित घर पर मुहल्ला लोधी सराय निवासी कामिल केयर टेकर के रूप में काम करता है। कामिल का आरोप है कि गुरुवार की शाम दूसरे संप्रदाय का एक युवक सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में घुस आया और सांसद और उनके पिता को पूछने लगा।

पिता और सांसद को कहे अपशब्द

आरोप है कि युवक ने सांसद और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के बारे में गलत तरीके से बात की। युवक ने कहा कि, दोनों बाप बेटों ने परेशान कर रखा है। युवक को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना और सांसद और उनके पाता को जान से मारने धमकी देकर चला गया। फिलहाल पुलिस ने शुरू की जांच।

MP Bribery Case: मध्यप्रदेश के खनिज निरीक्षक रिश्वत मामले में दोषी, टीकमगढ़ जिला न्यायालय ने सुनाई 4 वर्ष की सजा

आरोप है कि यह वही युवक था, जो 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है। इसके बाद अब वह सांसद के आवास पर पहुंच गया और धमकी दी कि वह दोनों को जान से मार देगा। मामले में केयर टेकर कामिल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस भी जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

‘मेरे पिता के निधन पर…’, प्रणव मुखर्जी की बेटी ने खोल दिए कांग्रेस के धागे, कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं बची सोनिया गांधी!