India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसी के साथ पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। इसी के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जामा मस्जिद के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है, जबकि शहर की 10 मस्जिदों को ढक दिया गया है, ताकि रंग फेंकने की कोई घटना सामने न आए।

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: दूसरे दौर में दांव पर दिग्गज उम्मीदवार की किस्मत, जानिए सभी 8 सीटों का सियासी समीकरण

बता दें कि संभल जिले का माहौल पहले से ही संवेदनशील माना जा रहा है। एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि एक हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद किया गया है और 49 अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां से भी होली का जुलूस गुजरेगा, वहां पुलिस तैनात रहेगी। किसी को भी जबरन रंग लगाने या दुर्व्यवहार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर किसी के साथ कोई बल प्रयोग होता है, तो तत्काल थाने को सूचित करें।

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संभल एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि धार्मिक स्थलों के मुतवल्लियों के साथ विशेष बैठक की गई। जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 10 मस्जिदों के मुतवल्ली और प्रबंधकों ने सहमति जताई है कि उन्हें ढक दिया जाएगा, ताकि उन पर रंग न लग जाए।

Uttar Pradesh : मुजफ्फरनगर में 70 मुस्लिमों ने अपनाया सनातन धर्म, आचार्य मृगेंद्र बोले मुस्लिमों के पूर्वज हिन्दू

आज शहर में 1200 से अधिक होलिका दहन कार्यक्रम

आपको बता दें कि संभल जिले में आज 1200 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने शहरवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।