India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद होली धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान लोगों ने पुलिस अफसरों को गुलाल भी लगाया और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। बता दें कि 46 साल पहले हुए दंगों के बाद कार्तिकेय मंदिर को बंद कर दिया गया था और इस पर कब्जा कर लिया गया था। पिछले साल ही संभल जिला प्रशासन ने इस मंदिर को खोलकर पूजा-अर्चना शुरू कराई थी।

संभल जामा मस्जिद के बाहर फोर्स तैनात, जिले के 1200 होलिका दहन कार्यक्रम पर पुलिस की पैनी नजर, ये हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम

46 साल बाद मंदिर खुलने पर विश्व हिंदू परिषद ने इस बार होली के लिए खास इंतजाम किए हैं। इस बार विहिप की ओर से घर-घर भगवा गुलाल बांटा गया। रंगभरी एकादशी के मौके पर लोगों ने मंदिर में रंग और गुलाल फेंका। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। डर के चलते मंदिर के आसपास निगरानी भी रखी जा रही है।

दंगों के बाद से बंद था मंदिर

आपको बता दें कि 1978 के दंगों के बाद हिंदू आबादी इस इलाके से पलायन कर चुकी थी। तब से र्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा को बंद कर दिया गया था और लोगों ने इस पर कब्जा कर लिया था। पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद में हुए दंगों के दौरान भड़की हिंसा के बाद संभल जिला प्रशासन ने इस मंदिर को खोज निकाला और इसकी साफ-सफाई के बाद पूजा शुरू कर दी। 46 साल बाद मंदिर खुलने से लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह है और वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं।