India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली की वजह से प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। होली के त्यौहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार कई कदम उठा रहा है। एक तरफ होली के दिन जुमे की नमाज भी है। ऐसे में मस्जिदों तक रंगों के पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। इसके साथ ही जगह-जगह मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा।
सुबह खाली पेट खा लिया जो लहसुन मिलेंगे जबरदस्त फायदे, इम्यूनिटी से लेकर दिल की सेहत तक होगी बेहतर!
9 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात
अलीगढ़ में ऐसे 9 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। पुलिस और प्रशासन शहर में शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। यही वजह है कि वे तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, तो वहीं अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र और दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में स्थित मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम लगातार किया जा रहा है। ताकि आम जनता को होली के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कुछ लोग जानबूझकर हुड़दंग मचाते हैं
अगर अलीगढ़ की बात करें तो अभी तक अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाने की कनवरीगंज मस्जिद और कोतवाली नगर थाने की मोहल्ला हलवाईयान मस्जिद पर तिरपाल से ढकने का काम किया जा चुका है। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम इसलिए किया जा रहा है ताकि रंग मस्जिदों तक न पहुंचे। कुछ लोग जानबूझकर हुड़दंग मचाते हैं, ऐसे लोगों को भी थोड़ा सोचने की जरूरत है, वह जानबूझकर मस्जिदों के बाहर नाचते हैं। उस जगह के अलावा और भी कई जगह हैं जहां पर होली धूमधाम से मनाई जा सकती है, लेकिन फिर भी अगर होली को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
संभल हिंसा के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला! इन मस्जिदों को ढका जाएगा तिरपाल, CCTV से रखी जाएगी नजर
क्या बोले एडीएम
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि परंपरागत रूप से मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम आम जनता के सहयोग से किया जा रहा है। यह परंपरागत है, इसमें सभी लोग सहयोग कर रहे हैं, होली के लिए यह काम किया जा रहा है।