India News (इंडिया न्यूज)Sambhal Shiv Mandir: संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बंद किए गए चार प्राचीन कुएं मिले हैं। प्रशासन इन्हें मूल स्वरूप में लाने के लिए प्रयास कर रहा है। नगर पालिका ने खग्गू सराय, आलम सराय, कोटगढ़वी और एजेन्टी तिराहा के कुओं को खुलवाने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

सोमवार को संभल के अलग-अलग इलाकों में चार और प्राचीन कुएं मिले। लोगों ने कुओं पर अतिक्रमण कर उन्हें भर दिया था। नगर पालिका ने कुओं से अतिक्रमण हटवाकर उनके सुंदरीकरण का काम शुरू करा दिया है। फिलहाल कुओं की खुदाई कराई जा रही है, ताकि कुओं को उनके मूल स्वरूप में लाया जा सके।

हिमाचल में 7 सालों का सबसे ज्यादा उच्चतम तापमान..ठंड का करना होगा इतंजार, जानें मौसम का हाल

संभल में मिलीं मूर्तियां

संवाद नगर पालिका ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि एजेंटी तिराहा, खग्गू सराय के अलावा मुहल्ला कोर्टगर्वी और खग्गू सराय मस्जिद में कुएं बंद मिले हैं। अब तक खग्गू सराय, आलम सराय, कोटगर्वी, एजेंटी तिराहा, चमन सराय में मिले कुओं की खुदाई और सफाई की जा रही है। इन सबका रखरखाव नगर पालिका करेगी।

दो मस्जिदों के कुएं भी अतिक्रमण से मुक्त कराए जाएंगे

कोटगर्वी की एक रात वाली मस्जिद और खग्गू सराय की नियारियों वाली मस्जिद में दो कुएं बंद पाए गए हैं। इन कुओं को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। ईओ ने बताया कि जो भी कुएं बंद हो गए हैं या अतिक्रमण कर बंद कर दिए गए हैं, उन्हें मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि इन कुओं को उनके पुराने स्वरूप में लौटाया जा सके।

कुआं खोदते समय शिव परिवार की तीन खंडित प्रतिमाएं मिलीं

शनिवार को खग्गू सराय स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन कुएं में खुदाई के दौरान भगवान शिव, गणेश और माता पार्वती की खंडित प्रतिमाएं मिलीं। पुलिस ने प्रतिमाओं को अपने संरक्षण में ले लिया है। एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि कुआं खोदते समय शिव परिवार की प्रतिमाएं मिलीं। प्रतिमाएं कुएं में मलबे और मिट्टी के बीच मिलीं।

यूपी में निवेश को लेकर फ्रांस ने जताई रूचि, CM योगी से राजदूत थियरी माथू ने की मुलाकात