India News (इंडिया न्यूज)Sambhal Violence Chargesheet: संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। कुल 3000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। गुरुवार को संभल हिंसा से एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, एक आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि हिंसा की आड़ में वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की योजना थी। गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। अब इस मामले में पूरी जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
मुख्यमंत्री से कितनी अलग होती है डिप्टी सीएम की पावर? जानें कैबिनेट में क्या मायने रखता है यह पद
आरोपी ने क्या कहा?
संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपी गुलाम ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि वह शारिक साता नाम के शख्स के लिए काम करता है और हथियारों की तस्करी करता है। शारिक साता दुबई में बैठा है और वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की पूरी प्लानिंग उसी की शह पर की गई थी।
विष्णु शंकर जैन की हत्या की योजना
पुलिस पूछताछ में गुलाम ने बताया है कि पिछले काफी समय से हथियारों की तस्करी का धंधा कम हो गया था। इसी के चलते दुबई में बैठे शारिक साता ने गुलाम के साथ मिलकर सर्वे के दौरान दिल्ली के वकील विष्णु शंकर जैन और पुलिस पर फायरिंग कर हत्या करने की योजना बनाई। इससे हिंसा भड़केगी और हथियारों की तस्करी का काम एक बार फिर शुरू हो जाएगा।
एमपी संभल नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। 22 तारीख को ग्रुप में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा गया था। 23 तारीख की रात को भी ग्रुप में कई बातें कही गईं। कुछ अन्य ऐसे ही व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में भी जानकारी मिली है। जंगली एप के जरिए शारिक साता के संपर्क में था। इस एप में डेटा स्टोर नहीं होता। गुलाम के पास शारिक साता की पत्नी का फोन भी मिला है। मस्जिद के सर्वे के बारे में एक स्थानीय व्यक्ति ने शारिक साता को बताया था, जिसके बाद शारिक साता ने गुलाम के साथ मिलकर योजना बनाई।