India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया, उसके खिलाफ हम सनातन को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। मैं यहां श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए हो रही संतों की धर्म संसद में हिस्सा लेने आया हूं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल में हुए दंगों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आचार्य कृष्णम ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यूपी के मुख्यमंत्री और प्रशासन संभल में शांति बहाल करने में सफल होंगे। संभल दंगा भड़काने के लिए सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। लोगों को न्यायालय के आदेश पर संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश का सम्मान करना चाहिए था। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी संभल में दंगा भड़काने के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
Gaya Blast: गया में कचरे के बीच हुआ विस्फोट! दो बच्चे घायल, जानें मामला
मस्जिद के सर्वे के दौरान बिगड़े हालात
रविवार को संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालात बिगड़ गए और हिंसा फैल गई।
संभल हिंसा पर अखिलेश ने कही थी ये बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संभल दंगा जानबूझकर किया गया और पुलिस की गोली से लोगों की मौत हुई। अखिलेश ने इस दंगे को चुनावी धोखाधड़ी से ध्यान भटकाने की साजिश बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि जब पहली बार सर्वे हुआ तो पूरा सहयोग दिया गया। साबरमती फिल्म देखने के बाद उन्हें लगा कि वे भी कुछ बड़ा करेंगे, इसलिए ये सब किया गया। चुनावी धोखाधड़ी से ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई ताकि लोग नमाज न पढ़ सकें।