India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: UP के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत तो कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। हिंसा पर काबू करने के लिए पूरे इलाके में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई थी। आपको बता दें कि संभल में इंटरनेट सेवा 5 दिनों बाद फिर से शुरू हो गई। पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पूरे राज्य में हाई अलर्ट था। संभल की शाही मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने गए।
आवश्यक कदम उठाए
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कि सभी जगह शांति है और सुरक्षा बैठकें हो चुकी हैं, कोई समस्या भी नहीं है। आराम से जुमे की नमाज अदा करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मदत कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से मजबूत है।
कार्रवाई होगी
आपको बता दें कि संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम निर्देश देते हुए निचली अदालत से संभल जामा मस्जिद मामले पर सुनवाई नहीं करने को कहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी हिदायत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को बोला है और कहा कि अब हाईकोर्ट के निर्देश पर ही कोई कार्रवाई होगी।
छत्तीसगढ़ में युवा व्यवसायी ने क्यों जड़ा तहसीलदार को थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला