India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: के मोहल्ला कोटगर्वी में टंकी रोड पर कूड़े में पाकिस्तान और अमेरिका के बने खोखे और कारतूस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया तंत्र भी सतर्क हो गया है। बुधवार को एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) ने मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करते हुए नालियों और नालों में विदेशी कारतूसों की तलाश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

पाकिस्तानी और अमेरिकी खोखे

मंगलवार को पुलिस को जामा मस्जिद के पास की टंकी रोड पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 9 एमएम का एक खोखा, एक कारतूस और अमेरिका में निर्मित कारतूस के दो खोखे मिले थे। इसके अलावा, .32 बोर के दो अन्य खोखे भी मिले। इन विदेशी कारतूसों के मिलने के बाद पुलिस ने विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है, क्योंकि इस हिंसा में विदेशी हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

UP Weather Update: तापमान में उतार-चढ़ाव, साफ और शुष्क रहेगा मौसम, जाने आने वाले दिनों में मौसम का हाल

टीम लगी है छानबीन में

सांभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बुधवार को पुलिस और एलआईयू की टीम ने उस इलाके में फिर से तलाशी ली। पालिका के सफाईकर्मियों की मदद से नालियों से कीचड़ बाहर निकलवाकर मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, लेकिन दूसरे दिन भी कोई और सबूत हाथ नहीं लगा। हालांकि, टीम आगे भी छानबीन जारी रखेगी।

क्या हिंसा में विदेशी तत्व शामिल?

विदेशी कारतूसों के मिलने से यह सवाल उठता है कि क्या इस हिंसा में विदेशी तत्वों का हाथ है। पुलिस और खुफिया तंत्र की नजर अब इस मामले पर है, और वे इसे हर पहलू से खंगालने में जुटे हैं। अब यह देखना होगा कि आगे की जांच से क्या नए खुलासे होते हैं और क्या इस हिंसा से जुड़े और सुराग मिलते हैं।

CG Weather Update: तापमान में हल्की गिरावट, बादल छाए रहने की संभावना