India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश संभल में हुई हिंसा के बाद इलाका खौफ के साये में है। जहां पहले चहल-पहल और रौनक हुआ करती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हिंसा और आगजनी के डर से लोग अपने घरों में ताले लगाकर भाग गए हैं। मौजूदा स्थिति यह है कि इलाके के 70% से ज्यादा मकान खाली हो चुके हैं, और केवल 30% लोग ही अब वहां मौजूद हैं।

UPSSSC Vacancy 2024: यूपी वासियों के लिए बड़ी सौगात! 12वीं पास वाले भी चमका सकते हैं किस्मत, जानें पूरी डिटेल

डर के साये में पल रही जिंदगी

ऐसे में, हिंसा के बाद से इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है। बता दें, स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं देखी। कई परिवार सुरक्षा के मद्देनजर अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर फिलहाल दूसरे इलाकों में चले गए हैं। देखा जाए तो, हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं ने लोगों को बुरी तरह डरा दिया है। दूसरी तरफ, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी इलाकों में माहौल गर्माया हुआ है। इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबल प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं। बावजूद इसके, लोग डर के कारण अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हुए हैं।

प्रशासन रख रही गतिविधियों पर नजर

कई घरों के दरवाजों पर लटकते ताले इस बात की गवाही दे रहे हैं कि हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। ऐसे में, स्थानीय प्रशासन जनता से भी अपील की है की वे शांति और धैर्य से रहे। प्रशासन की ओर से लोगों से हिंसा के अगले दिन से अपील की जा रही है कि वे डरें नहीं और अपने घरों को लौटें। पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल है, और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों का जुल्म जारी, चटगांव में 3 मंदिरों को बनाया निशाना