India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल में हुई हिंसा के बाद इलाके में पूरी तरग से सन्नाटा छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने कहा कि लोगों को शक है कि ये सब प्लांटेड है, इसकी जांच होनी चाहिए और न्यायपालिका से इसकी जांच होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि, इसी सन्नाटे में 24 तारीख को हुई हिंसा के जवाब मांगे जा रहे हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार ने खोया आपा,10 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरी गाड़ी; मां-बेटे की मौके पर मौत

जानें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का रिएक्शन

संभल हिंसा में पाकिस्तानी एंगल सामने आने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संभल और आतंकवाद को जोड़ दिया। दूसरी तरफ, संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल विधायक नवाब इकबाल महमूद ऐसे बयानों को लेकर एक हो गए। ऐसे में, दोनों ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान से कारतूस मंगवाना भी उनकी साजिश का हिस्सा है। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर सपा सांसद ने कहा कि पहले हमें रोका गया और आज उन्हें रोका जा रहा है, वो कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, साजिश कर रहे हैं। इसके अलावा, यूपी सरकार ने जो न्यायिक जांच आयोग बनाया है उसमें रिटायर्ड जज हैं, हम चाहते हैं कि इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो।

सर्च ऑपरेशन में मिली चीजों तनाव

सर्च ऑपरेशन में मिलीं पाकिस्तान निर्मित गोलियां आपको बता दें कि पठान बनाम तुर्क एंगल के बाद संभल हिंसा में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। जांच के दौरान पुलिस की फोरेंसिक टीम को सर्च ऑपरेशन में मेड इन पाकिस्तान गोलियां मिली हैं, जिसमें पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिस ​​फायर कारतूस, 1 खोखा और इसके साथ ही 12 बोर के 2-2 खोखे और 32 बोर के 2-2 खोखे हाथ लगे हैं, सभी को जब्त कर लिए गया है। पाकिस्तानी कारतूस मिलने के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया और बुधवार (4 दिसंबर) को भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा। इसके बाद भाजपा ने अपने बयान में कहा, जांच होगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Naga Chaitanya ने अपनी नई दुल्हन को बांधा मंगलसूत्र, खुशी के आंसू बहाती नजर आई Sobhita Dhulipala, वायरल हुआ वीडियो