India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी यात्रा को समाप्त कर वापिस दिल्ली लौट गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में दोनों गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं, जहां उन्होंने किसानों के मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाई।

CM Yogi के ‘सिंघमों’ ने राहुल गांधी के साथ कुछ ऐसा सलूक, Video देखकर भड़क जाएंगे कांग्रेसी

अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के संभल जाने से रोकने के प्रशासनिक कदम की कड़ी आलोचना की। बता दें, उन्होंने सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आखिर क्या छिपाना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह पूरी घटना बीजेपी के इशारे पर प्रशासन द्वारा की गई है और लोकतंत्र में अधिकारी को इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ, विदेशों से आने वाले कारतूस के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर जमकर वार किया।

बयानबाजी से माहौल का पारा हाई

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस ही इस मामले में फंसाने का काम कर रही है और पुलिस से यह सवाल किया कि इन असलहों का स्रोत क्या है। साथ ही ये आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा यह सब झूठे मामलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि हर व्यक्ति को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Etah Road Accident: ट्रक और वैगन आर में हुई भीषण भिड़ंत! 3 की मौके पर मौत, 1 गंभीर