India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्मा गई है। ऐसे में, सपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि यूपी पुलिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विंग की तरह काम कर रही है। उन्होंने पुलिस को “साम्प्रदायिक” बताते हुए कहा कि यह भाजपा के एजेंडे को लागू करने का प्रयास कर रही है।
Sambhal Violence Update: योगी सरकार का सख्त कदम! चौराहों पर लगेंगे हमलावरों के पोस्टर, होगी वसूली भी
BJP पर जमकर किया गया वार
बता दें, कांग्रेस ने यह भी कहा कि हिंसा में जान गंवाने वाले पांच लोगों की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है। वहीं दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मासूमों की जान गई है, लेकिन सरकार ने अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए हैं। रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा। अगर सरकार ने न्याय नहीं दिया तो सपा अदालत का रुख करेगी।
3 नाबालिग भी थे हिंसा में शामिल
इधर, बुधवार को मुरादाबाद के मंडलायुक्त अन्नुजनय कुमार ने बताया कि हिंसा के मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर रही है। अब तक कई चेहरे पहचाने गए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसके अलावा, संभल हिंसा के बाद क्षेत्र में तीसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद हैं, और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। कई राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्थानीय लोगों में डर और तनाव का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।