India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण से जुड़े मामले में सोमवार को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए रिपोर्ट पेश करने में असमर्थता जताई है। ऐसे में, उन्होंने बताया कि रिपोर्ट लगभग अंतिम चरण में है, लेकिन अचानक बुखार और ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण इसे कोर्ट में जमा करने के लिए और समय मांगा जाएगा।

Bulandshahar Crime: दरिंदगी का एक और खौफनाक मंजर! 2 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

10 दिनों की मांगी थी मोहलत

गौरतलब है कि पिछली बार कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 10 दिनों का समय मांगा था, जो अब समाप्त हो चुका है। बताया जा रहा है कि, इसके बावजूद सोमवार को एक बार फिर अतिरिक्त समय का अनुरोध किया जाएगा। इस भीषण हिंसा में शामिल दो आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए। जांच के साथ-साथ सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। इनके नाम, अनस और मोहम्मद सुफियान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 24 नवंबर को नखासा थाना क्षेत्र के पक्का बाग हिंदू पुरा खेड़ा में हिंसा के दौरान पुलिस की मोटरसाइकिल जला दी गई थी और पिस्टल की मैगजीन व कारतूस लूट लिए गए थे।

19 नवंबर से तनाव का माहौल

बता दें, संभल में 19 नवंबर को स्थानीय अदालत द्वारा मुगल कालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया गया था, जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। इसके बाद, 24 नवंबर को सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल की भस्म आरती और नए मुकुट से श्रृंगार, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध