India News(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के मंत्री नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार किसी भी हिंसा का कड़ा जवाब देगी। उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पुलिस के बारे में बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि पुलिस अवैध तमंचे का इस्तेमाल करती है। नितिन अग्रवाल ने कहा, “हम उस सिद्धांत पर नहीं चलेंगे कि अगर हमें एक थप्पड़ मारा जाए, तो हम दूसरा गाल आगे कर देंगे। अगर कोई हमें थप्पड़ मारेगा तो हम भी उसे पांच तमाचे मारेंगे। जिस भाषा में तुम बोलोगे, उस भाषा में हमारी सरकार जवाब देगी।”

‘संभल हिंसा वर्चस्व की राजनीति का नतीजा’

उन्होंने संभल हिंसा को वर्चस्व की राजनीति का नतीजा बताते हुए कहा कि यह हिंसा समाजवादी पार्टी (सपा) के दो पक्षों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है। उनके अनुसार, इस हिंसा में सपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं, और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।

Delhi Crime News: केंद्रीय जांच एजेंसी CBI का दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ANTF यूनिट के खिलाफ बड़ी करवाई

मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा सांसद पर भी साधा निशाना

इसके अलावा, मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी निशाना साधा, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि बर्क और उनके समर्थकों ने हिंसा भड़काई, और इस कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। नितिन अग्रवाल ने यह भी कहा कि बर्क परिवार का इतिहास विवादास्पद रहा है, और उनके दादा शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कहा था, जिससे माहौल खराब हुआ।

संभल मामले को लेकर जयपुर में प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य रहे मौजूद; जानें क्या है पूरा मामला?

संभल कांड का क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। सर्वे के दौरान शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद इलाके में पत्थरबाजी और वाहनों में आग लगाने की घटनाएं हुईं, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंटरनेट सेवा को 24 घंटों के लिए बंद कर दिया। इसके साथ ही, दंगे भड़काने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई । इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों को भड़काया, जिससे हिंसा फैल गई।

इंदौर को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, BRTS पर बनेंगे पांच नए ब्रिज