India News (इंडिया न्यूज),Mahkumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर आदिवासियों के आगमन और पवित्र मोक्ष प्राप्ति का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इस बीच 77 देशों के मिशन प्रमुखों (HoM), उनकी पत्नी और राजनयिकों सहित 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी प्रयागराज पहुंचा।
महाकुंभ पहुंचे 118 देशों के मिशन प्रमुखों (एचओएम) सहित 77 देशों के एचओएम, 118 बौद्ध धर्मगुरुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
ये कैसा टूरिज्म, अब भारत करेगा दुनिया भर के लोगों का इलाज! क्या है निर्मला सीतारमण का मास्टर प्लान?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लाट हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की
इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रयागराज में लाट हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
सीएम ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का लिया जायजा
इसके बाद सीएम योगी संगम तट पर पहुंचे। यहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ पूरे संगम नोज क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया। मौके पर एडीजी भानु भास्कर, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, डीआईजी मेला वैभव कृष्ण समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
स्वामी रामभद्राचार्य और सतुआ बाबा से मिले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ और यातायात का जायजा लिया। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेले में पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम घाट पर स्वामी रामभद्राचार्य और सतुआ बाबा से मुलाकात की।