India News (इंडिया न्यूज) Saurabh murder case update: मेरठ में सौरभ हत्याकांड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हत्याकांड ने दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों में भी दहशत और भय का माहौल पैदा कर दिया है। दरअसल, सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने मेरठ में अपने पति की हत्या कर उसके शव को नीले रंग के ड्रम में भर दिया और ड्रम को सीमेंट से सील भी कर दिया। इस घटना के बाद व्यापारियों ने ड्रम खरीदने वालों को लेकर चिंता जताई है। व्यापारी अब इस नीले रंग के ड्रम को बेचने से डर रहे हैं।

बिजली दरों में बढ़ोतरी पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कहा – उनकी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक बिजली के बढ़े  रैटों को लेकर करेगी आंदोलन

ग्राहकों को पहले दिखाना होगा पहचान पत्र

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब विक्रेता इन नीले रंग के ड्रम को खरीदने से पहले ग्राहकों से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कह रहे हैं। यानी अब जो भी यह नीला ड्रम खरीदेगा उसे दुकानदार को अपनी पहचान बतानी होगी। ड्रम खरीदते समय उसे अपना आधार कार्ड लेकर दुकान पर जाना होगा। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, “अगर कोई नीला ड्रम खरीदना चाहता है तो अब हम पूछते हैं कि उसे इसकी क्या जरूरत है।” “हम पहचान पत्र भी मांगते हैं। पूरा कारोबार प्रभावित हुआ है। लोग अब नीले रंग के ड्रम खरीदने से डर रहे हैं।”

नीले रंग के ड्रम का इस्तेमाल

एक तरफ तो यह नीला ड्रम कई सालों से लगभग हर परिवार में इस्तेमाल होता आ रहा है। लेकिन अब इस हत्या के बाद इस ड्रम की छवि में काफी बदलाव आ गया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से आधार कार्ड देखकर ड्रम बेचने की खबरें आ रही हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस मामले में एक युवक की जान भी चली गई है। इसलिए इस तरह के मीम्स नहीं बनने चाहिए। इन पर रोक लगनी चाहिए।

शरीर के किस हिस्से को सबसे पहले अपना शिकार बनाता है Uric Acid का दर्द, कई बार तो खा जाता है ऐसा कि…?