India News (इंडिया न्यूज),School Closed: देश भर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह के समय अधिक कोहरा और तेज हवाएं चलने से सूर्य देव भी दर्शन नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की अगले आदेश तक छुठ्ठी करने के आदेश दिए हैं।

छुट्ठी कर दी गई है

आपको बता दें कि इसके आदेश DM मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्ध नगर में संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि DM ने साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए छुट्ठी कर दी गई है।

पालन सुनिश्चित किया जाएगा

छुट्टी DM की ओर आने वाले अगले आदेश तक रहेगी। जिले में संचालित समस्त बोर्ड CBSE, आईसीएसई, आईबी, यूपी और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी बताया गया है, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उन्होंने साफ किया है कि सभी स्कूल संचालकों की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

जहरीले कचरे के विरोध में जनता, लोगों की जान से खिलवाड़ मत करो, सड़क पर उतरे संगठन