India News(इंडिया न्यूज)Seema Haider in Mahakumbh: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति श्रद्धा देखते ही बन रही है। वह खुद गर्भावस्था के कारण महाकुंभ में नहीं जा पा रही हैं, लेकिन उन्होंने और उनके पति सचिन मीणा ने संगम पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मन्नत पूरी हो गई है, जिसके चलते वह महाकुंभ में दूध भेजेंगी।

इंदौर में ‘भोपाल गैस कांड’ होते-होते बचा, अमोनिया से भरे टैंकर को वाहन ने मारी टक्कर, ड्राइवर फरार

सीमा ने मन्नत मांगी थी

बता दें कि सीमा और सचिन ने कुछ समय पहले मन्नत मांगी थी, जिसके पूरा होने पर उन्होंने महाकुंभ में दूध चढ़ाने का संकल्प लिया था। सीमा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के चलते उनका महाकुंभ जाना मुश्किल है, लेकिन वह टीवी और सोशल मीडिया के जरिए लगातार महाकुंभ देख रही हैं।

एपी सिंह सीमा-सचिन की तरफ से ले जाएंगे दूध

सीमा और सचिन अपने वकील एपी सिंह के जरिए यह दूध कुंभ मेले में भिजवाएंगे। फिलहाल सचिन भी सीमा की देखभाल के चलते महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं।

पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग