India News (इंडिया न्यूज)Seema Haider Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा चर्चा सीमा पार पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की हो रही है। दरअसल, भारत ने दुश्मन देश के सभी नागरिकों को वापस जाने का आदेश दिया है। ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा। सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाने से काफी डरी हुई हैं और वह लगातार पीएम मोदी और सीएम योगी से वापस न भेजने की गुहार लगा रही हैं।
अब सीमा हैदर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बता रही हैं। सीमा हैदर कह रही हैं कि अगर वह वापस पाकिस्तान चली गईं तो वहां के लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुल्ला मुझे नहीं छोड़ेंगे।
भारत-पाकिस्तान बवाल के दौरान पटौदी खानदान की बहू Kareena Kapoor Khan किस पाकिस्तानी संग करती नजर आई डिनर, लोग बोले- ‘बेशर्म, गद्दार’
डरे-सहमे बताया जान को खतरा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर ने पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बताया है। वायरल वीडियो में वह कह रही हैं कि वे मुझे वहां नहीं छोड़ेंगे। सबसे पहले तो मैंने हिंदू से शादी की है, दूसरी बात मैंने हिंदू धर्म में शादी की है। पहले ये बातें छुपी हुई थीं, लेकिन अब सबको पता है। वहां के कट्टरपंथी मुल्ला, मेरे ससुराल वाले मुझे नहीं छोड़ेंगे। वहां लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है, कल ही सिंध में तीन लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया गया।
यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को seema____sachin10 इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है, जिस पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, सीमा को तुरंत पाकिस्तान भेज दो। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, जो बिना वीजा के पाक से भारत आई है, सोचो वो कितनी धूर्त और चालाक होगी। उसके बारे में कोई नहीं जानता, हो सकता है वो जासूस हो। एक यूजर ने लिखा, अब सीमा बिना टिकट के पाकिस्तान जाएगी।