India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब फिर गर्मी अपना सितम ढाने के लिए तैयार हैं। इस दौरान मौसम विभाग का कहना है कि, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। वहीँ भारतीय मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी तक कर डाली है। वहीँ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, गर्मी का यह थर्ड डिग्री टॉर्चर 10 जून तक देखने को मिलेगा।

Delhi Weather Today: अब सताएगी गर्मी, थम गया बारिश का सिलसिला, जानिए दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

इन जिलों में पड़ेगी सख्त गर्मी

वहीँ IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार यानि 6 जून को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, सूरज की किरणें तीखी होती जाएंगी और लोगों को गर्मी सताने लगेगी। वहीँ वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बांदा, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और झांसी समेत अन्य जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम कड़ाके की ठंड वाला बना रहेगा।

कहीं कहीं होगी बारिश

वहीँ मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि यूपी में अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फिलहाल मौसम विभाग ने शुक्रवार को सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है।गुरुवार को यूपी के गौतमबुद्ध नगर, बलिया, फुरसतगंज, हरदोई, लखनऊ, सहारनपुर और नोएडा में बारिश हुई। यूपी के अन्य जिलों में भी हल्के बादलों की आवाजाही देखी गई।

बकरीद को लेकर प्रदेश पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर बढ़ाई निगरानी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस पैनी नज़र, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी