India News (इंडिया न्यूज), Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन काटने मौत हो गई। इस हादसे के बाद से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। आलम यह है कि लोग चाइनीज मांझे से बचने के लिए अपनी बाइक के सामने देसी जुगाड़ से तार के एंगल लगवा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाइनीस मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।
BJP सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची DU के SRCC कॉलेज! वेतन विवाद पर घेरा AAP को
चाइनीस मांझे से डरे लोग
तो वहीं, पुलिस बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाने की बात कर रही है। अपनी बाइक के सामने देसी जुगाड़ से तार का एंगल लगवा रहे है। इन सब को डर है कि कहीं चाइनीस मांझे से इनके साथ भी कोई हादसा न हो जाए, क्योंकि कुछ दिन पहले ही चाइनीज मांजे से पुलिसकर्मी की गला कटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां हर बाइक सवार दहशत में है। यहां एक दुकानदार तार के जरिए एक एंगल बनाकर बाइक के सामने लगा रहे हैं। ताकि चाइनीज मांझा सामने से आने से उनकी गर्दन न कटे।
तार से बनाया गया एंगल उन्हें चाइनीज मांझे से बचा सकता है। उनका कहना है कि चाइनीज मांझा से उन्हें खुद की सुरक्षा अपने आप करनी है। वहीं बाइक के सामने जुगाड़ कर का एंगल लगाने वाले दुकानदार का कहना है कि यह एंगल बेहद सस्ते दामों पर बनकर तैयार हुआ है। अगर किसी के पास पैसे नहीं है तो वह उसे फ्री में दे सकते हैं, क्योंकि व्यक्ति का जीवन सबसे कीमती है। चाइनीज मांझा से सिपाही की गर्दन कटने से मौत के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में आती दिखाई दे रही है।
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, हिंदुत्व के सबसे बड़े पर्व को लेकर मुस्लमानों ने किया ये बड़ा काम
पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
पुलिस का कहना है कि उनकी टीम लगातार छापेमारी करेगी और चीनी मांझा बेचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सिपाही की गर्दन कटने के मामले में अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इसमें कोई दो राय नहीं की चाइनीज मांझा कई लोगों को घायल कर चुका है और कई लोगों की गर्दन कटने से उनकी मौत हो चुकी है, लेकिन अब लोग चाइनीज मांझा से बचने के लिए बाइक में जुगाड़ एंगल लग रहे हैं, ताकि वह चीनी मांझा के हमले से बच सके। ऐसे में जरूरत है कि जिला प्रशासन और पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों पर और पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई करें तो शायद लोगों को ऐसे जुगाड़ करने की जरूरत ही न पड़े।