Shaista Parveen Location: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस और एसटीएफ को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम के साथ ही शूटर साबिर और अरमान की तलाश में है। जिसमें एक खबर मिली है कि हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर साए की तरह अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ प्रयागराज के कछार इलाके में छिप कर बैठा है। शूटर साबिर, आयशा नूरी, शाइस्ता परवीन पिछले 30 दिनों से साथ ही हैं।

पश्चिम बंगाल जाने है कोशिश

यह सब पानी के रास्ते तीनों पश्चिम बंगाल जाने की कोशिश में हैं। शूटर साबिर, आयशा नूरी, शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही हैं। तीनों की लोकेशन बार-बार बदल रही है, कौशांबी के कछार के इलाके में तीनों के होने की आशंका है यहां तक कि शाइस्ता के साथ 8 से अधिक महिलाएं भी हैं, जो हमेशा बुरखा पहनकर इन दोनों के साथ-साथ ही रहती हैं।

रोजाना फोन बदलती है शाइस्ता

सूत्रों से खबर ये भी है कि ये भी मिली है कि आयशा और शाइस्ता रोजाना फोन और नंबर बदल रहे हैं, पुलिस उन सभी लोगों की तलाश में जुटी हुई है जो आयशा, शाइस्ता और साबिर की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस को गुड्डु मुस्लिम का भी पता लगाना है दूसरी तरफ जांच एजेंसी ने अतीक और गुड्डू के हवाला रूट का पता लगा लिया है।

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder Case: अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपियों को मिली 4 दिन की रिमांड