India News (इंडिया न्यूज)Jayant Chaudhary: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह हुई हाथापाई के दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए। कांग्रेस इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है, जबकि बीजेपी इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है। अब इस घटना पर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।
यूनुस ने रूसी लड़की से इश्क के बाद किया निकाह, फिर इस ‘शॉकिंग वजह’ से छोड़कर गई बांग्लादेश
जयंत चौधरी ने क्या लिखा?
इस घटना को लेकर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “शर्म की बात है! धक्का सांसद को नहीं, संसद को लगा है!”
बता दें, संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए हैं। वहीँ, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल ने बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के परिजनों से फोन पर बात की है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। सूत्रों की मानें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के स्वास्थ्य की जानकारी लेने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल जाएंगे।
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
इस घटना को लेकर वायनाड से कांग्रेस संसाद प्रियंका गांधी ने कहा, ‘राहुल गाँधी बाबा साहेब की फोटो लेकर संसद जा रहे थे और शांतिपूर्वक जय भीम का नारा लगा रहे थे। उन्हें संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे है। जो भी आ रहा है और जा रहा है, उसे पूरा रास्ता दिया जा रहा है। उन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सभी को रोका, धक्का दिया और गुंडागर्दी की। प्रियंका ने आगे कहा कि भाजपा द्वारा यह अमित शाह को बचाने की साजिश है। हमने उनसे पूछा कि अगर अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलो। उनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल रहा? मैं बीजेपी सांसदों को चुनौती देती हूं कि वे यहां खड़े होकर जय भीम बोलें।”