India News (इंडिया न्यूज),UP News: अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके के एक इंटर कॉलेज में दूसरे समुदाय के शिक्षक ने कक्षा 9 की 2 छात्राओं से प्रेम का इजहार किया । छात्रा की शिकायत पर बुधवार को कॉलेज पहुंचे घर वाले और बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

गणित पढ़ाता है

आपको बता दें कि बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने भाग रहे शिक्षक को दौड़कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। देर शाम पुलिस ने शिक्षक सहिद के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, देरशाम तक पीड़िता के घर वाले और कार्यकर्ता आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर थाने में जुटे रहे। मंडी धनौरा क्षेत्र के 1 इंटर कॉलेज में संभल जिले के एचोंड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के नंदपुर बीटा गांव निवासी सहिद गणित पढ़ाता है।

कार्रवाई नहीं करने का आरोप

कक्षा 9 का क्लास टीचर भी है। आयोग से चयनित इस शिक्षक पर कक्षा 9 की 1 छात्रा ने आरोप लगाया। कहा, 15 दिन पहले शिक्षक ने उससे प्रेम का इजहार किया। छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को इसकी सूचना दी। इस पर छात्रा की मां ने कॉलेज में पहुंचकर उप प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की। लेकिन, घर वालो ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

शिक्षक की शिकायत  की

आपको बता दें कि बड़ा आरोप है कि 8 दिन पहले शिक्षक ने फिर छात्रा से शादी करने और उसके पढ़ाई का खर्च उठाने की बात बोली । इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने 1 और छात्रा से भी प्रेम का इजहार किया था। छात्रा ने पिता से शिक्षक की शिकायत की तो वह बुधवार को घर वाले और बेटी के साथ कॉलेज पहुंचे और प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत भी की।

 CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री