India News (इंडिया न्यूज)Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना निवासी एक युवक का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन पाया गया है। अपनी पहचान छिपाने के लिए यह युवक हरियाणा के पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
भारत के इन 3 राज्यों की GDP पाकिस्तान से ज्यादा? सामने आई ऐसी रिपोर्ट, देख नजर नहीं मिला पाएगा शहबाज
पाकिस्तानी आतंकी को भेजता था खुफिया जानकारी!
सीआईए ने हरियाणा के पानीपत में एक पाकिस्तानी जासूस को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम नौमान इलाही है जो असल में यूपी के शामली के कैराना का रहने वाला है। वह कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक नौमान पाकिस्तान में बैठे एक आतंकी को खुफिया जानकारी भेजता था।
आरोपी से पूछताछ की जा रही है
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी दी कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी युवक से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। लेकिन अभी कोई भी जानकारी मीडिया से स्पष्ट तौर पर साझा नहीं की जा सकती।
नौमान के मोबाइल से मिले सबूत
जानकारी के अनुसार जासूस नौमान इलाही व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप के जरिए पाकिस्तान में रह रहे कथित आईएसआई एजेंट इकबाल को देश की खुफिया सूचनाएं भेज रहा था। पुलिस ने बताया कि जासूस नौमान अपनी बहन के साथ रहकर यह काम कर रहा था। वह दिखावे के लिए पानीपत की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईए यूनिट जासूस नौमान से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब के मलेरकोटला से भी दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया था। पानीपत में पकड़े गए जासूस के इनसे संबंध होने की संभावना है।
कैराना में नौमान के घर पर लगा ताला
इधर, मीडिया टीम जब कैराना में आरोपी नौमान इलाही के घर पहुंची तो उसके घर पर ताला लगा हुआ था। मीडिया टीम ने जब नौमान के बारे में पड़ोस में रहने वाले लोगों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया।