India News (इंडिया न्यूज), Shaurya Samman 2025: यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्या कांड के आरोपियों असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल 2024 को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में साहस का परिचय देने वाली STF टीम को पुलिस गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया। इंडिया न्यूज द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित योद्धाओं में शामिल हैं:

देश के वीर सपूतों को मिला आज शौर्य सम्मान, शहीद जवान रमेश यादव, शहीद सिपाही रामलाल राम समेत कई जवानों को नमन

– विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक
– नवेंदु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक
– ज्ञानेन्द्र कुमार राय, निरीक्षक
– सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी
– सुशील कुमार, मुख्य आरक्षी

बता दें, बुलंदशहर में कुख्यात अपराधी मेहरबान, जिस पर 31 मुकदमे दर्ज थे और 1 लाख का ईनाम घोषित था, को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। इस बहादुरी के लिए सम्मानित किए गए अधिकारी हैं:

– जितेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक
– राकेश कुमार सिंह चौहान, उप निरीक्षक
– अनिल कुमार, मुख्य आरक्षी
– हरिओम, मुख्य आरक्षी

इसके साथ ही, कानपुर के कुख्यात विकास दुबे गैंग के सदस्य प्रवीण दुबे को पुलिस ने 9 जुलाई 2020 को इटावा में मुठभेड़ में मार गिराया। सम्मानित अधिकारी:

– जितेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक
– विपिन कुमार, आरक्षी

जानकारी के लिए बता दें, बिजनौर में पुलिस हिरासत से फरार आदित्य राणा उर्फ रवि को 12 अप्रैल 2024 को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले निरीक्षक राजीव चौधरी को भी गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया। ऐसे में, हापुड़ में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट प्रणाली में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंस्पेक्टर अरुणा राय को उनके कार्यों के लिए शौर्य सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने महिला समस्याओं के त्वरित निवारण में अहम भूमिका निभाई। इंडिया न्यूज के इस सम्मान कार्यक्रम ने पुलिस अधिकारियों के साहस और समर्पण को सराहा।

देश के योद्धाओं की वीर गाथा को शौर्य सम्मान का सलाम, शहीद कैप्टन मनोज पांडे, शहीद सिपाही नरेंद्र कुमार तिवारी समेत कई जवान सम्मानित