India News (इंडिया न्यूज़), Shaurya Samman 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘शौर्य सम्मान कार्यक्रम’ का आगाज हो चुका है। सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ।  ‘शौर्य सम्मान: एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में   मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी साथ में मौजूद है।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का  शुभारंभ किया ।  शौर्य सम्मान में सांसद कार्तिकेय शर्मा  कार्यक्रम को  संबोधित कर रहे हैं। सांसद कार्तिकेय शर्मा के मंच पर पहुंचने के बाद ही कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शहीदों को नमन किया । मंच पर डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा भी मौजूद रहें। मंच पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शहीदों का याद कर उनके परिवार को सम्मानित किया।
इसके बाद मंच पर सीएम योगी को बुलाया गया। मंच पर पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ  ने सबसे पहले शहीदों को नमन किया उसके बाद शहीदों को याद कर उनके  परिवार को याद कर सम्मानित किया।  वहीं मंच पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ  ने शौर्य सम्मान जारी रखने के लिए Itv का  धन्यवाद किया।

मंच से बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं था। 2017 से पहले पुलिस भागती थी, अपराधी पीछे से भगाता था। आज 2017 के बाद अपराधी भागते-भागते मर रहा है। पुलिस उसके और उसके आकाओं को सही जगह पहुंचाने का काम कर रही है। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा है। 144 साल बाद ये मुहर्त आया है। प्रयागराज की हुई कायाकल्प। आज के नए प्रयागराज को पहचान नहीं पाएंगे। कई नए कॉरिडोर प्रयागराज में देखने को मिलेंगे। 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे कुंभ।  इस सदी का कुंभ डिजिटल कुंभ के रूप में जाना जाएगा। प्रयागराज कुंभ को तैयार किया जा चुका है। सीएम योगी ने सभी को प्रयागराज कुंभ आने के लिए आमंत्रित किया। शहीद जवानों को नमन करता हूं।

ITV नेटवर्क की ओर से किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आईटीवी नेटवर्क द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के कई मंत्री शामिल हुए हैं। उत्तर प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, राज्य मंत्री दया शंकर मिश्र ‘दयालू’, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और कैबिनेट मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल होंगे।

India News पर शौर्य सम्मान देखें LIVE | CM Yogi | Keshav Prasad Maurya | Brajesh Pathak | Lucknow

इसके अलावा उत्तर प्रदेश गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार, CBCID के पुलिस महानिदेशक एस एन सावंत, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, उत्तरप्रदेश सीएम योगी के मुख्य सलाहकार मृंत्युजय कुमार, निदेशक सूचना शिशिर, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह और इसके अलावा अभिनेत्री आहाना कुमरा, अभिनेता कुशाल टंडन, विनीत कुमार सिंह शामिल रहेंगे। उत्तर प्रदेश NHM डायरेक्टर पिंकी जोवेल, लखनऊ के कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर ज्वाइंट कमिश्नर अमित कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम एंड ऑर्डर लखनऊ बबलू कुमार और डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह इस कार्यक्रम में  शामिल  हुए।