India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार (6 जनवरी, 2025) यानी आज सुबह 10:00 बजे से ‘शौर्य सम्मान’ एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी ये सभी शामिल होंगे।
वहीं जैसे ही सांसद का कार्तिकेय शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। मंच पर पहुंचते ही कार्तिकेय शर्मा ने कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों को याद कर उनके परिवार को सम्मान दिया।
मंच पर पहुंचते ही कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ये कार्यक्रम शहीदों के सम्मान के लिए किया जा रहा है। जिस तरह से देश के जवानों ने सदैव भारत माता की रक्षा के लिए बलिदान दिया वो हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर मंच से बोलते हुआ सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया और उनके सरकार की सरहाना की। सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, सीएम योगी जी का साथ आईटीवी नेवर्क के साथ सालों से जुड़ा है। हमारे लिए ये सम्मान की बात है।
सीएम योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद किया
मंच से बोले सांसद कार्तिकेय शर्मा
ITV नेटवर्क की ओर से किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन
ये सभी मेहमान बनकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशांत कुमार, CBCID के पुलिस महानिदेशक एस एन सावंत, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, उत्तरप्रदेश सीएम योगी के मुख्य सलाहकार मृंत्युजय कुमार, निदेशक सूचना शिशिर, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह और इसके अलावा अभिनेत्री आहाना कुमरा, अभिनेता कुशाल टंडन, विनीत कुमार सिंह शामिल रहेंगे।
उत्तर प्रदेश NHM डायरेक्टर पिंकी जोवेल, लखनऊ के कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर ज्वाइंट कमिश्नर अमित कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम एंड ऑर्डर लखनऊ बबलू कुमार और डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।