India News (इंडिया न्यूज़), UP: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मोबाइल पर बात करते हुए ट्रैक पार करना युवती को महंगा पड़ गया। बता दें कि नई दिल्ली से जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवती की मृत्यु हो गई। जीआरपी ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेजा है।

मौके पर ही मृत्यु हो गई

आपको बता दें कि गुरुवार शाम 18 साल युवती मोबाइल पर बात करते हुए ट्रैक को पार कर रही थी। इस दौरान शाम 5 बजे करीब अचानक नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस शिकोहाबाद भी मौके पर पहुंच गई।

काले रंग की पजामी पहने हुए थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेजा है। GRP  प्रभारी हरीश यादव ने कहा कि युवती फोन पर बात करते हुए ट्रैक को पार कर रही थी। तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मृत्यु हुई है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वह पीले रंग का स्वेटर और काले रंग की पजामी पहने हुए थी।