India News(इंडिया न्यूज),Shehzadi khan case:दुबई में फांसी की सजा पा चुकी बांदा की शहजादी खान मामले में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट (FR) लगाते हुए आरोपी उजैर को क्लीन चिट दे दी है। शहजादी के पिता शब्बीर खान ने आगरा निवासी उजैर पर बेटी को बहला-फुसलाकर दुबई भेजने और वहां फंसाने का आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस जांच में उजैर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले, जिसके बाद मामला बंद कर दिया गया है।
शहजादी को प्रेमजाल में फंसाकर भेजा था दुबई?
शहजादी खान को बीते 15 फरवरी को दुबई में फांसी दी गई थी। बताया जा रहा है कि वह दुबई में उजैर के फूफा-फूफी के घर पर रह रही थी। इस दौरान उनके बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके करीब दो महीने बाद शहजादी को हत्या के आरोप में फंसा दिया गया। दुबई की अदालत ने उसे दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुना दी। शहजादी के पिता शब्बीर ने आरोप लगाया था कि उजैर ने प्लास्टिक सर्जरी कराने के बहाने उनकी बेटी को दुबई भेजा और फिर अपने रिश्तेदारों को सौंप दिया। वहां उसे नौकरानी बना दिया गया। बाद में उसे बच्चे की हत्या के मामले में फंसाकर मौत की सजा दिला दी गई।
हरियाणा में हुआ चिपको आंदोलन! पेड़ों की कटाई को लेकर आक्रोशित हुई जनता, हुआ खूब हंगामा
जांच में उजैर को कोई दोषी नहीं पाया गया
शब्बीर खान की शिकायत पर बांदा पुलिस ने आगरा जाकर उजैर और उसके परिजनों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शहजादी खुद अपनी मर्जी से दुबई गई थी और वहां उसका वीजा भी वैध था। पुलिस ने यह भी कहा कि जब तक शहजादी दुबई में नौकरी कर रही थी और सैलरी ले रही थी, तब तक परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई। लेकिन जब उसे फांसी की सजा हुई, तभी एफआईआर दर्ज कराई गई। मटौंध थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच में उजैर और उसके परिवार के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला, इसलिए एफआईआर का निस्तारण करते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है। अब इस मामले में आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।