India News (इंडिया न्यूज),Shivpal Yadav on PM Modi Sindoor Statment: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कन्नौज पहुंचे। यहां शिवपाल सिंह यादव ने बार एसोसिएशन के चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि लोग सिंदूर को खून में होने की बात करते हैं लेकिन आप सभी जानते हैं कि सिंदूर को कितना सम्मान दिया जाता है, यह बताने की जरूरत नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए समाजवादी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि हम सवाल उठाते हैं कि ये आतंकी अंदर कैसे घुसे, अगर वो अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तो उनसे वहीं क्यों नहीं निपटा गया। इसके साथ ही सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच WHO का सामने आया बड़ा फैसला, डॉक्टर्स ने बताया इस बार कौन से मुख्य लक्षण कर रहे है परेशान

हर जगह जीएसटी से लोग परेशान- शिवपाल यादव

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सीजफायर की सूचना सबसे पहले कहां से आई, यह सबको पता है। भाजपा शत्रु संपत्ति बेच रही है, जीएसटी पूरी तरह से बेकाबू है। हर जगह जीएसटी से लोग परेशान हैं। आगामी पंचायत चुनाव पर बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि भाजपा कोई भी चुनाव निष्पक्षता से नहीं कराती, भाजपा ने सीबीआई और कोर्ट पर कब्जा कर रखा है।

पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में दिया था सिंदूर वाला बयान

बता दें कि राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि “मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा ही रहेगा लेकिन मोदी का खून गर्म है और अब मोदी की रगों में खून नहीं बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है। पीएम मोदी का यह बयान भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया था, जिसमें पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करके लिया गया था।

AK-47 से लैस आधा दर्जन गार्ड… ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिली हाई सिक्योरिटी सुरक्षा, वायरल Video ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका