India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025:महाकुंभ मेले के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर हो रही हैं। महाकुंभ का इंतजार न केवल साधु-संन्यासी, कल्पवासी, श्रद्धालु बल्कि प्रयागराजवासी भी बेसब्री से कर रहे हैं। महाकुंभ में संगम, मेला क्षेत्र और प्रयागराज के दुकानदार पूजा सामग्री, पत्रा-पंचांग, धार्मिक पुस्तकें, रुद्राक्ष और तुलसी की मालाओं को नेपाल, बनारस, राम की नगरी अयोध्या मथुरा-वृंदावन से मंगा रहे हैं।
रोजगार के अवसर भी लेकर आया है
महाकुंभ के अवसर पर 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने, उनके स्नान और रहने की उचित व्यवस्थाओं का प्रबंध CM योगी के दिशा निर्देश पर मेला प्राधिकरण पूरे जोश और उत्साह के साथ कर रहा है। साथ ही प्रयागराजवासी और यहां के दुकानदार,व्यापारी भी महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित हैं। आपको बता दें कि महाकुम्भ उनके लिए पुण्य और सौभाग्य के साथ व्यापार और रोजगार के अवसर भी लाया है।
आरती संग्रह की मांग करते हैं
अधिकांश श्रद्धालु राम चरित मानस, भागवत् गीता, शिव पुराण और भजन और आरती संग्रह की मांग करते हैं। इसके अलावा पूजा-पाठ का काम करने वाले पुजारी वाराणसी से छपे हुए पत्रा और पंचाग भी ले जाते हैं। इसके अलावा मुरादाबाद और बनारस में बनी पीतल और तांबें की घंटियां, दीपक, मूर्तियां भी मंगाई जा रही है।
नए साल के पहले पर्व का हुआ आगाज, आज विनायक चतुर्थी पर लग रहा भद्राकाल, जाने कैसे करें पूजा!