India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मिक के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम का माहौल है। वहीँ इस दुखभरे माहौल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव उनके घर पहुंचने लगे हैं। वहीँ आज कानपुर के शुभम द्विवेदी का भी अंतिम संस्कार होना है। वहीँ अब खबर आ रही है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचकर शुभम को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं, इस हमले में मारे गए महाराष्ट्र के लोगों के शव उनके घर पहुंच रहे हैं। ताबूतों में घर पहुंचते इन शवों को देखकर परिवार में आक्रोश और दुःख दोनों ही है। उनकी भारत सरकार और पीएम मोदी से एक ही मांग है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

  • सीएम योगी शुभम को देंगे श्रद्धांजलि
  • CM योगी ने किया ये काम

Delhi Weather Today: दिल्ली का आज से होगा वो हाल, पसीने पोछते पोछते थक जाएंगे आप, IMD ने जारी किया 3 दिन का अलर्ट

सीएम योगी शुभम को देंगे श्रद्धांजलि

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शुभम द्विवेदी की शादी 11 फरवरी को हुई थी। शुभम अपने परिजनों के साथ कश्मीर गए थे। वहीँ जब वो आतंकी हमले का शिकार हुए तो उनके साथ सिर्फ उनकी पत्नी ही थीं। बाकी परिवार के लोग होटल में नीचे मौजूद थे। जिसके बाद बुधवार रात शुभम द्विवेदी और नेपाल के नागरिक सुदीप नेउपने का शव लखनऊ पहुंचा जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज सीएम योगी शुभम को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचेंगे।

CM योगी ने किया ये काम

वहीँ इस हमले के बाद देश के कोने कोने में गम का माहौल है। सीएम योगी ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

चार महीने के बच्चे का अपहरण, सदमे में मां ने उठाया ऐसा कदम, क्षेत्र में फैली सनसनी