India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को उनके पैतृक आवास हाथीपुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वहीँ इस दौरान शुभम को श्रद्धांजलि देने और परिजनों को सांत्वना देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके घर पहुंचे। इस दौरान cm योगी जी ने परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया।इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सरकार इसका बदला जरूर लेगी। वहीँ देर रात जैसे ही शुभम का शव उसके घर पहुंचा तो पूरे गाँव में रोना धोना शुरू हो गया। सबसे बुरा हाल शुभम की पत्नी ऐशन्या का है।

  • CM योगी पहुंचे कानपुर
  • पत्नी ने बताया आँखों देखा मंजर

दुनिया का वो देश जो हमले का लेता है ऐसा बदला कि याद रखती है सौ पुस्तें

CM योगी पहुंचे कानपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम की पत्नी से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने शुभम के पिता के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें सांत्वना देते नजर आए। जब ​​मुख्यमंत्री परिवार से मिलने पहुंचे तो वहां का नजारा देख सभी की आंखें भर आईं। शुभम की पत्नी ने रोते हुए मुख्यमंत्री को पूरा मंजर बताया। इस दौरान लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।

पत्नी ने बताया आँखों देखा मंजर

शहीद शुभम की पत्नी ने बताया कि वे एक स्टॉल पर मैगी खा रहे थे। वह थोड़ी आगे थीं और शुभम पीछे। तभी कुछ लोग आए और सभी से पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान। अगर मुसलमान हो तो कलमा पढ़ो। मैंने पीछे देखा और हंसते हुए कहा कि ये लोग क्या हैं, हम हिंदू हैं। इसी दावे की वजह से उन्होंने शुभम को गोली मार दी। आतंकियों ने सबसे पहले शुभम को गोली मारी उसके बाद 70 को। उनकी पत्नी ऐश ने जो कुछ भी अपनी आंखों से देखा, उनका दिल दुख से भर गया। परिवार के साथ-साथ गांव वालों में भी पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लोग सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सिंधु जल संधि के बाद पानी की बूंद-बूंद को तरस जाएंगे पाकिस्तान के ये 2 प्रांत