India News (इंडिया न्यूज) CM yogi adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर महिला सफलता की नई कहानी लिखने की क्षमता रखती है। महिलाओं के लिए काम की कोई कमी नहीं है। जरूरत है क्षेत्र का चयन करने, उसके अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करने और खुद को तैयार करने तथा पूरी मेहनत व लगन के साथ आगे बढ़ने की।

महाकुंभ में लघु मंच पर उतरेगी भारतीय संस्कृति, तय किए गए 20 स्थल; 10 हजार से अधिक कलाकारों को मिलेगा मंच

नमो ड्रोन दीदियों और बैंक सखियों को मुख्यमंत्री के हाथों मिला प्रमाण पत्र

सीएम योगी शनिवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) द्वारा संचालित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक संगठन तथा इस संगठन द्वारा गोरखपुर मंडल में संचालित सात दुग्ध अवशीतन केंद्रों के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली विद्युत सखियों, बीसी सखियों, लखपति दीदियों, नमो ड्रोन दीदियों तथा बैंक सखियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी 7405 महिला स्वयं सहायता समूहों को 242.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी हस्तांतरित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी समाज अपनी आधी आबादी की अनदेखी करके सशक्त और सक्षम नहीं बन सकता। देश और समाज के विकास और उसे सशक्त और शक्तिशाली बनाने के लिए हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में काम करना होगा। महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सफलता की सभी सराहना करते हैं और असफलता की निंदा करते हैं।

हम सफलता के लिए पैदा हुए हैं, निंदा के लिए नहीं। जब हम सही दिशा में अच्छा काम करेंगे तो सफलता के साथ सराहना भी मिलेगी। इसलिए सही दिशा में आगे बढ़ें और कभी असफल हों तो उसकी समीक्षा करें और कमियों को दूर करें। हमें याद रखना होगा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। सही दिशा में की गई मेहनत से ही सबसे सफल कहानियां लिखी जाती हैं।

पीएम मोदी की प्रेरणा से महिला सशक्तिकरण का नया युग शुरू हुआ

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण यानी महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का नया युग शुरू हुआ है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना हो, नारी वंदन हो या फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मातृ वंदना योजना, ये सभी महिला सशक्तिकरण के लिए हैं। आजाद भारत में पहली बार महिलाओं को लगा कि उनके नाम पर योजनाएं बनी हैं और उन्हें इसका लाभ भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में बने शौचालय नारी सम्मान का प्रतीक हैं, वहीं मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन नारी सम्मान और नारी सशक्तिकरण का अभियान है।

प्रधानमंत्री 27 दिसंबर को 40 लाख परिवारों को घरौनी वितरित करेंगे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम स्वामित्व योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 40 लाख परिवारों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश के 60 लाख परिवारों को घरौनी प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं।

गीडा की फ्लैटेड फैक्ट्री में भी आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री बाबा गोरखनाथ मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के अलावा गीडा में शुरू होने जा रही रेडीमेड गारमेंट चपटा फैक्ट्री में भी महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रशिक्षण लेकर चपटा फैक्ट्री में कपड़े सिलने का काम कर सकती हैं।

समूह की महिलाएं कर रही हैं बेहतरीन काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बेहतरीन काम कर रही हैं और आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रही हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर नमो ड्रोन दीदी खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव का काम एक घंटे में पूरा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 204 ब्लॉकों में समूह की महिलाओं द्वारा टेक होम राशन प्लांट लगाकर पौष्टिक आहार का उत्पादन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समूहों को और आगे बढ़ाने के लिए आज गोरखपुर मंडल में 186 ग्राम संगठनों को 1.39 करोड़ रुपये, 1146 समूहों को 3.44 करोड़ रुपये का रिवाल्विंग फंड, 1530 समूहों को 22.95 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड, 3270 समूहों को 196 करोड़ रुपये का सीसीएल क्रेडिट लिंकेज, 557 ग्राम संगठनों को 8.34 करोड़ रुपये की आपदा निवारण निधि, छह इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टरों को 30 लाख रुपये तथा प्रेरणा कैफे के लिए आठ लाख रुपये स्वीकृत कर वितरित किए गए हैं।

महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, दिखेगी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक