India News(इंडिया न्यूज),UP Crime News: उत्तर प्रदेश से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना के जेसीओ की पत्नी को दो बदमाशों ने ब्लैकमेल कर दो किस्तों में एक लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना हो नहीं अब वे दो लाख रुपये और मांग रहे थे। पैसे न देने पर बदमाश महिला की बेटी का अपहरण करने की धमकी भी दे रहे हैं और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं अब पीड़िता ने इस मामले को लेकर शिकायत बरेली एसएसपी अनुराग आर्य से की है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

भारत नहीं इस मुस्लिम मुल्क में बना था Operation Sindoor का पूरा प्लान! हो गया खुलासा

तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी

वहीं इस मामले को लेकर बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक एन्क्लेव में रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति भारतीय सेना में जेसीओ हैं। वह इस समय राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात हैं। महिला अपने बच्चों के साथ बरेली में रहती है। इस बीच दो स्थानीय युवकों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। इतना ही नहीं इस दौरान उस शख्स ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी।

दो मुस्लिम युवकों ने किया कांड

पीड़िता का आरोप है कि इज्जतनगर निवासी सद्दाम हुसैन और ईसाइयों की पुलिया के पास रहने वाला खातिम अली उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। पहले तो इन आरोपियों ने उसे धमकाकर 50-50 हजार की दो किस्तों में कुल एक लाख रुपये वसूल लिए। अब वे दो लाख रुपये और मांग रहे हैं। महिला का आरोप है कि आरोपी लगातार उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। उस पर अश्लील कमेंट कर रहे हैं। बदनाम करने की धमकी देकर उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं।

3 मई को सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब महिला राजेंद्र नगर स्थित शील अस्पताल चौराहे पर थी, तभी दोनों आरोपियों ने उसे घेर लिया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने तुरंत 112 पर कॉल किया, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

‘अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर, पूरी पिक्चर बाकी…’, भुज एयरबेस पर गरजे रक्षामंत्री, पाकिस्तान में दहशत