India News UP(इंडिया न्यूज),UP By-Election: यूपी में होने वाले उपचुनाव के तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। समाजवादी पार्टी ने आज मंगलवार को 10 सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा के इस ऐलान ने सभी को चौका दिया है। 6 उम्मीदवारों की पहली सूची में करहल सीट से भी उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है।
इन्हें मिली टिकट
- सीसामऊ- नसीम सोलंकी
- करहल- तेज प्रताप यादव
- मझंवा- ज्योति बिंद
- कटेहरी- शोभावती वर्मा
- मिल्कीपुर अजीत प्रसाद
- फूलपुर- मुफ्तफा सिद्दीकी
CM Yogi: योगी सरकार की विशेष पहल! UP की 7500 छात्राओं को मिलेगा ये सुनहरा अवसर
किसी भी दिन हो सकता है तारीखों का ऐलान
अब किसी भी दिन लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सपा ने जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उनमें करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुफ्ता सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से ज्योति बिंद शामिल हैं।
CM Yogi: योगी सरकार की विशेष पहल! UP की 7500 छात्राओं को मिलेगा ये सुनहरा अवसर