India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों और घायलों से मिलने के लिए रवाना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने इस दौरान प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है और डीएम व एसएसपी के खिलाफ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग सामने रखी है।

गाजियाबाद के सुपरटेक लिविंगस्टोन सोसाइटी में फिर अटकी लिफ्ट, फंसे 7 लोगों का किया गया रेस्क्यू

जानें क्या कहा रविदास मेहरोत्रा ने

ऐसे में, रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद वे सवेरे जल्दी घर से रवाना हुए। उन्होंने कहा, “हम पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर गए और फिर संभल के लिए रवाना हुए। इस हिंसा में मारे गए 5 लोगों के परिवार बेहद दुखी हैं। इस घटना के बाद हमारा यही उद्देश्य है कि हम पीड़ित परिवारों को सांत्वना दें और घायलों से मिलें।” इसके अलावा सपा विधायक ने आरोप भी लगाया कि डीएम और एसएसपी हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, “प्रशासन लोगों को डरा रहा है और उन्हें घरों से बाहर नहीं आने दे रहा है। ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाया जाना चाहिए।”

मिलने नहीं दिया तो धरने पर बैठेंगे- मेहरोत्रा

रविदास मेहरोत्रा ने आगे कहा कि यदि उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका गया, तो वे वहीं धरना देंगे। बता दें, समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर प्रशासनिक विफलता बताया है और शांति बनाए रखने की अपील की है। पार्टी का कहना है कि हिंसा के पीछे के कारणों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इस घटना ने प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सपा ने पीड़ितों के साथ खड़े होने और न्याय दिलाने का संकल्प तक लिया है।

Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली को बना दिया ‘शूटआउट की राजधानी’, मनीष सिसोदिया का गंभीर आरोप