India News (इंडिया न्यूज),UP News: दरअसल हाल ही में समाजवादी पार्टी के मेरठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रेमी का एक विवादित बयान सामने आया है। जिस बयान के बाद पूरे यूपी में बवाल मचा हुआ है। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का समर्थन करते हुए करणी सेना पर हथियार लहराने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि आगरा में हमारे सांसद के खिलाफ तलवारें लहराई गईं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुत भयानक होगा, खून-खराबा होगा। बताया जा रहा है कि सपा नेता ने ये बयान एक पंचायत में दिया है। वहीँ अब इस बयान को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है।
- ये क्या बोल गए सपा नेता
- किस पर भड़क उठे सपा नेता
ये क्या बोल गए सपा नेता
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मेरठ में नगर निगम के ड्राइवर अविनाश को गोली मारने के मामले में पंचायत बुलाई गई थी। जिसका आरोप बीजेपी पार्षद पर लगाया गया गई। बताया जा रहा है कि, इस पंचायत में सपा नेता रविंद्र प्रेमी भी शामिल हुए थे, तभी उन्होंने इस तरह का विवादित बयान दिया। इस दौरान सपा नेता ने कहा कि हमारे सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ तलवारें लहराई गईं, ये तो शुरुआत है, आने वाला समय बहुत भयानक होगा, खून-खराबा होगा।हथियार उठाने होंगे और तलवारें उठानी होंगी। उन्होंने कहा कि हम तभी उनका मुकाबला कर पाएंगे। ऊपर से नीचे तक पूरा सिस्टम हमारे खिलाफ है।
किस पर भड़क उठे सपा नेता
दरअसल, सपा सांसद द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना ने उनकी जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन बुलाया था। यह कार्यक्रम गढ़ीरामी गांव में आयोजित किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थक आगरा पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने खूब लाठियां और तलवारें लहराईं। इस दौरान उन्होंने सपा सांसद के घर में घुसकर उनकी हड्डियां तोड़ने की धमकी भी दी।