India News (इंडिया न्यूज), UP News: बलिया लोकसभा से सपा सांसद सनातन पांडेय ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका हश्र भी आसाराम के तरह होगा। कुछ दिन के बाद ये मंच से भाषण नहीं देंगे। जेल के शिकंजे के पीछे होंगे। सांसद पांडेय ने धीरेंद्र शास्त्री को सलाह देते हुए कहा कि वे भी गंगा नदी में डुबकी लगाकर मौत का आलिंगन कर मोक्ष प्राप्त कर लें।

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सपा सांसद का बयान

सपा के सांसद सनातन पांडेय सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह के आवास पर आयोजित एक पारिवारिक समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के प्रयागराज में भगदड़ के बाद मौत के मामले से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा सांसद पांडेय ने कहा कि ये कलयुग है। कलयुग में जीने का रास्ता हमारे पूर्वज तुलसी दास जी ने रामायण में वर्णित कर दिया है।

भोपाल में किन्नर समाज का बड़ा हंगामा, कर दी ये बड़ी मांग

उन्हें रोजी रोटी चलानी है

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें रोजी रोटी चलानी है। इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं। वह ब्रह्मचारी नहीं हैं, संन्यासी नहीं हैं। हिंदू धर्म के इतिहास को देखिए। आसाराम जी के कितने फॉलोवर रहे हैं। आज कहां पड़े हुए हैं। इनका भी यही दशा होगी। कुछ दिन के बाद ये मंच से भाषण नहीं देंगे। जेल के शिकंजे के पीछे होंगे। देश में धर्म की मार्केटिंग की जा रही है। सरकार भी कर रही है और साधू भी कर रहे हैं।

वो डुबकी लगाएं, मोक्ष मिल जाएगा

सपा सांसद ने आगे कहा कि मैं हिन्दू हूं, लेकिन हिंदू का मतलब मैं पागल नहीं हूं, अंध भक्त नहीं हूं। मेरी भगवान में आस्था है, लेकिन इस तरह का बयान जो लोग दे रहे हैं जनता के हित में नहीं है। कहे हैं कि जो मरे हैं, वह मोक्ष प्राप्त करेंगे। वह भी कथावाचक का काम मोक्ष के लिए ही कर रहे हैं। वह भी जाकर डुबकी लगाकर मर जाए। उनको भी मोक्ष मिल जाएगा।

शर्मनाक! पड़ोसी गांव के युवक ने नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वह धर्म की मार्केटिंग कर रहे हैं

उन्होंने इसी के साथ कहा कि शास्त्री हिंदू धर्म गुरु नहीं हैं। कहां नियुक्त हुए हैं। वह धर्म की मार्केटिंग हो रही है। भगवान किसी को छोड़ते नहीं हैं। भगवान किसी को बख्शेंगे नहीं। भगवान के नाम पर नाच नचाने वाले तमाम लोग जेल के पीछे हैं।