India News (इंडिया न्यूज) UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, संभल हिंसा में नामजद आरोपी बनने के बाद अब सपा सांसद पर बिजली चोरी का भी आरोप लग रहा है और इसको लेकर वह सुर्खियों में हैं।

सांसद के घर में एसी कूलर से लेकर कई..

मंगलवार को उनके घर से पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि सांसद के घर में एसी कूलर से लेकर कई मशीनें बिजली से चल रही हैं, लेकिन पिछले पांच महीने से बिजली का बिल जीरो आया है। फिर क्या, जब बिजली का बिल जीरो आया तो पुराने मीटर की जांच कराई जा रही है। जांच में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है और आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई से मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद के घर का बिजली बिल कई महीने से जीरो आ रहा था, जबकि घर में एसी-कूलर जैसे उपकरण लगे हुए हैं।

जब नया 2 किलोवाट का स्मार्ट मीटर

इस साल जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर से नवंबर महीने में एक भी यूनिट बिजली की खपत नहीं हुई और जून में सिर्फ 13 यूनिट बिजली खर्च हुई। सबसे ज्यादा बिजली की खपत अप्रैल में हुई जो 5 यूनिट रही। गौरतलब है कि सांसद जिया उर रहमान बर्क के नाम से जब नया 2 किलोवाट का स्मार्ट मीटर लगाया गया तो बर्क के पिता ममलुक उर रहमान बर्क ने कहा कि इसमें नया क्या है। मोहल्ले में सभी के घरों में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं… नोटिस मिलने पर जवाब दिया जाएगा। वहीं, सांसद बर्क ने बिजली चोरी के आरोपों को झूठा बताया और यह भी कहा कि बिजली बिल का नियमित भुगतान किया जाता रहा है। नोटिस मिलने पर कानूनी सहारा लिया जाएगा।

Moradabad News: CM योगी के नेता ने दी मांस बेचने वालों को धमकी, हिंदू इलाके में थी दुकान