India News (इंडिया न्यूज), Sraels Flag Made Aligarh Road: अलीगढ़ में उपद्रवियों ने माहौल खराब करने का प्लान बनाया है। आरोपियों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एएमयू के पास किला पुल सड़कों पर इजरायली झंडा बना दिया है। जब लोगों ने सड़कों पर इजरायली झंडा बना देखा तो यह खबर चारों तरफ आग की तरह फैल गई। जैसे ही यह खबर पुलिस के कानों में पहुंची तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत झंडे को सड़क से हटवाया।

अपडेट जारी है…