India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दूसरे स्नान से पहले मची भगदड़ की कई फोटो सामने आई है। इस बीच मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत देर रात से ही लोगों से जल्द से जल्द स्नान करने की अपील कर रहे थे। उन्होंने भगदड़ की आशंका पहले ही जता दी थी। इस वीडियो में वह संगम तट पर सो रहे लोगों को जगा रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कि वे स्नान कर लें वरना भगदड़ मच सकती है।
महाकुंभ भगदड़ का शिकार हुए कई मृतकों की पहचान, बलिया और नगरा के रहने वाले थे सभी
कमिश्नर करते रहे लोगों से स्नान करने की अपील
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत देर रात भर वहां मौजूद थे और खुद हाथ में माइक लेकर लोगों से स्नान करने की अपील कर रहे थे। वीडियो में वह कह रहे हैं कि ‘सभी श्रद्धालु सुन लें, यहां लेटने से कोई फायदा नहीं है। जो सोता है, वह हारता है। उठकर स्नान कर लें और यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। अभी बहुत लोग आएंगे। इसलिए भगदड़ मचने की संभावना है।
आयुक्त का वीडियो वायरल
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप पहले आए हैं, तो आपको पहले अमृत मिल जाना चाहिए। मैं सभी श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि उठ जाएं… उठ जाएं… सोएं नहीं… और स्नान करने जाएं। आप पहले आए हैं, इसलिए स्नान करें। इसके बावजूद लोग वहां से नहीं हिले और जिसका पहले से डर था, वहीं हो गया। लोगों का कहना है कि संगम की नाक पर बड़ी संख्या में लोग सो रहे थे, तभी रात करीब 1 श्रद्धालुओं की भीड़ आ गई, जिसके बाद दबाव बढ़ा और भगदड़ मच गई।
महाकुंभ की मोनालिसा ने 10 दिन में कमा लिए 10 करोड़ रुपए, सामने आया हैरान कर देने वाला सच
17 लोगों की मरने कीखबर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 17 लोगों के मरने की खबर सामने आई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हालांकि प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। घटना के बाद अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है। श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया है। सुबह 9 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके थे। सीएम योगी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं।