India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम अब पूरी तरह करवट ले चुका है। वहीँ अब मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में राज्य में भयंकर बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीँ मौसम विभाग का ये भी कहना है कि, 5 जून तक राज्य में बारिश के आसार हैं। फिलहाल राज्य में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। अब लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी और कई दिनों तक मौसम भी सुहाना रहने वाला है। तो आइए जान लेते हैं आज मौसम कैसा रहेगा?

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 31 मई की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है। वहीँ बीती रात से ही प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश लगातार हो रही है। लखनऊ में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश में और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को प्रदेश के पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर और पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

इन इलाकों में रहें सावधान

इस दौरान दोनों भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएँ चलने के साथ गरज और बिजली गिर सकती है।

रिफाइनरी डिपो में डीलर के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व टैंकर से तेल चोरी के और दो आरोपी गिरफ्तार