India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: यूपी का मौसम अब पूरी तरह से बदल चुका है, लोगों को लंबे अरसे के बाद गर्मी से राहत मिली है। दरअसल प्रदेश में मई के महीने में मौसम जबरदस्त करवट ले रहा है। वहीँ अब मौसम विभाग ने यूपी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को यूपी में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें कुछ जरूरी बातों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई जा रही है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 05 मई की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों के 75 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, रामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़ समेत आसपास के तमाम जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई । मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला 7 मई तक जारी रहने वाला है।

IMD ने जारी की एडवाइजरी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूपी में दो दिनों तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है। तेज हवाओं के दौरान लोगों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। तेज हवाओं के दौरान पेड़ के नीचे खड़े न हों। इसके अलावा घर में अपनी जरूरत की चीजें पहले ही जुटा लें। साथ ही आंधी और तूफान के दौरान घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें।

सुभाष बराला ने भगवान परशुराम मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- भगवान परशुराम ‘संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक’, पानी और आतंकवाद मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया