India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: UP में मौसम लगातार करवट ले रहा है। तपिशभरी गर्मी के बीच यूपी का मौसम अब बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी में तेज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीँ प्रदेश में शनिवार यानी आज कई जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
- इन जिलों में आंधी-तूफान
- तापमान में आएगी गिरावट
इन जिलों में आंधी-तूफान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों के 45 से ज्यादा जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीँ कहा जा रहा है कि, इन इलाकों में तेज बारिश और बिजली कड़कने की भी संभावना है। आपको बता दें, यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, संभल, रामपुर, बरेली, बदांयू, पीलीभीत, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, सोनभद्र, बांदा और श्रावस्ती और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।
तापमान में आएगी गिरावट
बिगड़ते मौसम को देखते हुए वैज्ञानिकों का कहना है कि, आज और कल यूपी के अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी आने की संभावना है। जिसके चलते अगले 3 दिनों में यूपी के कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। उसके बाद फिर से तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।