India News (इंडिया न्यूज), Strange Incident: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना खोड़ा में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमे 31 साल पहले साहिबाबाद इलाके से गायब हुआ एक युवक अपने परिवार से दोबारा मिला। यह कहानी है राजू उर्फ पन्नू की, जो 1993 में मात्र 7 साल की उम्र में लापता हो गया था। राजू के मुताबिक, उसका अपहरण कर राजस्थान ले जाया गया था। वहां उसे बंदी बनाकर रखा गया। उसे दिनभर कड़ी मेहनत कराई जाती थी, और खाने के लिए केवल एक रोटी दी जाती थी। राजू ने बताया कि उसे अक्सर मारपीट का सामना करना पड़ता था और रात में बांध दिया जाता था।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे महाकुंभ-2025 की शुरुआत, 13 दिसंबर को आएंगे प्रयागराज

हनुमान जी की उपासना ने किया प्रेरित

राजस्थान में जिस परिवार ने उसे बंधक बनाया था, उनकी छोटी बेटी ने राजू को हनुमान जी की उपासना करने के लिए प्रेरित किया। यह उसके लिए उम्मीद की किरण बनी। एक दिन मौका पाकर राजू वहां से भागने में सफल रहा। वह एक ट्रक में सवार होकर दिल्ली पहुंचा, लेकिन इतने सालों में वह अपना घर और परिवार का पता भूल चुका था।

खोड़ा पुलिस की सूज बुज से मिल पाया परिवार

पिछले 31 सालों में राजू ने कई बार पुलिस थानों से मदद मांगी, लेकिन उसे कोई सहायता नहीं मिली। 22 नवंबर को वह खोड़ा थाने पहुंचा। वहां पुलिस ने उसका ध्यान रखा, उसे भोजन और कपड़े दिए। इसके बाद पुलिस ने राजू की कहानी को मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। इस खबर को देखकर राजू के चाचा ने उसे पहचाना। परिवार के अन्य सदस्य भी थाने पहुंचे और राजू को अपने साथ ले गए।31 साल बाद परिवार से मिलकर राजू बेहद भावुक हुआ।

प्रेम में युवक बना सनकी आशिक, नाबालिग के साथ… जाने क्या है पूरा मामला