India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यदि आपका बच्चा मोबाइल का शौकीन है और मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल पैसा कमाना चहता है, तो आप हो जाईये सावधान नहीं तो आपको अपने बच्चों से धोना पड़ेगा। हाथ इसी तरह कुछ मामला है देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव का है। जहां इस गांव के रहने वाला छात्र नीतिश शर्मा जो कक्षा 9वी का छात्र था।
गेम में हरा था मोटी रकम
उसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत पड़ गई थी और वह गेम के जरिए बाजी लगाकर पैसा कमाने लगा था और बाजी लगाने के दौरान वह गेम में एक मोटी रकम हार गया। जिसके बाद से वह अवसाद में रहने लगा वही बीते कल छात्र ने फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों का बुरा हाल
वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ऐसा बताया जाता है कि छात्र नीतिश शर्मा ने अपने मां के एटीएम कार्ड से गेम में पैसा ट्रांजैक्शन किया था। डर के मारे परिजनों से बात छुपा रहा था जब परिजन समान लेने बाजार चले गये तो छात्र घर के अंदर छत की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Kullu Dussehra: देवी-देवताओं के नजराने और बजंतरियों के भत्ते में बढ़ोतरी, CM सुक्खू ने की घोषणा