India News (इंडिया न्यूज),Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर विमान भारत पहुंच गया है। इस बीच, सपा सांसद डिंपल यादव ने मुंबई 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या आपकी भी पैर की दूसरी ऊंगली है अंगूठे से बड़ी? अगर हाँ तो आपकी किस्मत करने वाली है बड़ा बदलाव, जानें जीवन में होने वाला है क्या

गिरफ्तारी में देरी पर डिंपल ने उठाए सवाल

सपा सांसद डिंपल यादव ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि यह अच्छी बात है कि उसे दिल्ली वापस लाया जा रहा है और सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो वाकई सकारात्मक है। लेकिन सवाल यह है कि आरोपी को वापस लाने में इतने साल क्यों लग गए?

इसके साथ ही वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हो रहे विरोध पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, अगर विरोध संयमित और शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए तो मुझे नहीं लगता कि सरकार को कोई आपत्ति होनी चाहिए, आखिर विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने क्या कहा

वहीँ, इस मुद्दे पर यूपी सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, “यह हमारे देश की जीत है। भारत पर बुरी नज़र रखने वाले एक व्यक्ति को आज प्रत्यर्पित किया गया है। उसे कड़ी सजा दी जाएगी।”

तहव्वुर राणा को लेकर विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा

आपको बता दें कि मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से लेकर आया विमान भारत में उतर गया है। तहव्वुर राणा विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गया है, दिल्ली पुलिस थर्ड बटालियन की टीम भी एयरपोर्ट पहुंच गई है। आतंकी तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत में केस दर्ज किया जाएगा।

क्या होती थी महाभारत काल में वो न‍ियोग प्रथा? ज‍िससे हुआ धृतराष्‍ट्र और व‍िधुर से लेकर पांडवों ता का जन्‍म, लेकिन फिर भी माना गया अवैध!